यमकेश्वर

राजकीय इण्टर कॉलेज बनचूरी यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल में गतिमान द्विदिवसीय नामिका निरीक्षण हुआ सम्पन्न

Spread the love

दो दिवसीय नामिका निरीक्षण (पैनल) हुआ सम्पन्न

यमकेश्वर –  रा इ का बनचूरी में दिनांक 24, 25 अगस्त 2023 को नामिका निरीक्षण गतिमान था |आज नामिका निरीक्षण सम्पन्न हुआ | इस नामिका निरीक्षण का नेतृत्व श्री देवेन्द्र सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य रा इ का मोहनचट्टी यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल ने किया और उनके साथ विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री प्यारे लाल डबराल प्रधानाचार्य जनता इण्टर कॉलेज बुधौली यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल, श्री हेमन्ती नन्द भट्ट प्रवक्ता हिन्दी, अटल उत्कृष्ट रा इ का भृगुखाल , श्री शशिमोहन रतूड़ी प्रवक्ता गणित, अटल उत्कृष्ट रा इ का भृगुखाल , श्री अनिल बहुखण्डी वरिष्ठ सहायक रा उ मा वि परन्दा थे | नामिका निरीक्षण के अन्तर्गत विद्यालय में गतिमान शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का सूक्ष्म अनुश्रवण किया जाता है और फिर जहाँ पर सुधार की अपेक्षा होती है तो उसे सुधारा जाता है | इसके साथ पाठ्यसहगामी क्रियाओं के साथ -साथ विद्यालय स्वच्छता, सुरक्षा और विद्यालय के अभिलेख और उनके रख रखाव का भी अनुश्रवण किया जाता है ताकि सब कुछ दुरुस्त हो सके और हर चीज अपडेट रहे |
यह नामिका निरीक्षण 24 अगस्त 2023 को प्रारम्भ हुआ और 25 अगस्त 2023 को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ | इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा लोकगीत, कविता, हास्य कवि सम्मेलन, देशभक्ति गीति नाटिका आदि सुन्दर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयीं |

समापन समारोह के अवसर पर नामिका निरीक्षण दल के सभी सदस्यों ने दो दिनों के अनुश्रवण के पश्चात् अपने – अपने वक्तव्य रखे | समापन समारोह के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बुद्धि प्रकाश पेटवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास दिलाया कि हम हर स्तर पर कटिबद्ध होकर कार्य करेंगे | इस अवसर पर श्री जाहिद हसन, श्री प्यारे लाल बडोला, डॉ० श्वेता उनियाल, श्रीमती प्रीति रावत, श्रीमती मधुस्मिता, श्री सतीश चन्द्र, श्री जितेन्द्र सिंह तोमर, डॉ० अरविन्द कुमार गौड़, श्री प्रवीन कुमार, श्री नेकीराम, श्रीमती पूनम कुकरेती, डॉ० मंयक भट्ट, श्री गौतम सिंह चौहान, श्री साहिल केष्टवाल, श्री जमीर अहमद, श्री मदन बिष्ट, श्री राकेश कुमार, श्रीमती इन्द्र देवी, श्रीमती कुमाली देवी, श्री गणेश चौहान आदि उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *