राफ्टिंग का लुत्फ उठाना है तो चले आइये ऋषिकेश, जानिए यहां कहां-कहां की जाती है राफ्टिंग

राफ्टिंग का लुत्फ उठाना है तो चले आइये ऋषिकेश, जानिए यहां कहां-कहां की जाती है राफ्टिंग
Spread the love

ऋषिकेश। लहरों में रोमांच का शौक रखते हैं तो देर किस बात की चले आईये उत्तराखंड। राज्य की राजधानी देहरादून के ऋषिकेश में आप राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं वो भी अपने बजट में। देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए गंगा के कौडियाला-मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में रिवर राफ्टिंग की गतिविधि सबसे अधिक पसंदीदा गतिविधि बन चुकी है। यही वजह है कि तीर्थनगरी ऋषिकेश क्षेत्र में सबसे अधिक पर्यटक राफ्टिंग की गतिविधि का लुत्फ उठाने के लिए यहां पहुंचते हैं। इस वर्ष मौसम राफ्टिंग के बेहद अनुकूल रहा, जिससे पिछले आठ माह में सबसे अधिक 2.99 लाख पर्यटकों ने गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। इस वर्ष अभी राफ्टिंग के लिए एक माह का समय शेष है, जिससे इन आंकड़ों का अभी पांच लाख से अधिक पहुंचने की उम्मीद है। पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के चलते राफ्टिंग की गतिविधि बाधित रही। राफ्टिंग के इस सत्र में सितंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक कुल 2.99 लाख पर्यटक राफ्टिंग गतिविधि का लुत्फ उठा चुके हैं। टिहरी के साहसिक पर्यटन अधिकारी केएस नेगी के अनुसार अप्रैल तक करीब तीन लाख पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। जबकि इन दिनों सप्ताहांत पर बड़ी सबसे अधिक संख्या में पर्यटक राफ्टिंग के लिए आ रहे हैं।

ऋषिकेश में यहां से की जाती है राफ्टिंग
ब्रह्मपुरी क्लब हाउस से ऋषिकेश:- पहली बार राफ्टिंग करने वालों के लिए बहुत अच्छा प्वाइंट है। ब्रह्मपुरी क्लब हाउस से ऋषिकेश एनआईएम बीच तक का स्ट्रेच सबसे आसान और सबसे छोटा लगभग 9 किमी है। इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 600 रूपए है।
कोडियाला से ऋषिकेश:- 35 किमी की दूरी को कवर करते हुए इस राफ्टिंग में 13 रैपिड शामिल हैं। इस रफ्टिंग पॉइंट से राफ्टिंग का अनुभव लेने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 1250 रूपए जमा करने होंगे।
देवप्रयाग से ऋषिकेश:- 75 किमी की इस राफ्टिंग को पूरा करने में दो दिन का समय लगता है। पहले दिन बीज घाट से 35 किमी की राफ्टिंग शुरू करते हुए नाइट स्टे के लिए कोडियाला पहुंचते हैं। दूसरे दिन 35 किमी की राफ्टिंग ऋषिकेश में आकर पूरी होती है। इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 800 रूपए है।
मरिन ड्राइव से ऋषिकेश:- 27 किमी की दूरी कवर करने में दो घंटे का समय लगता है। इस दौरान गंगा नदी मेंक्लिफ जंपिंग और रोलर कोस्टर जैसे रेपिड का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति 1500 रूपए चार्ज करने होते हैं।
शिवपुरी से ऋषिकेश:- यह प्वाइंट ऋषिकेश से 18 किमी दूर है। इसे पूरा करने में तीन घंटे का समय लगता है। इस राफ्टिंग की कीमत 1000 रूपए प्रति व्यक्ति है।

राफ्टिंग में इन बातों का रखें खयाल
राफ्टिंग करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आप विश्वसनीय कंपनी को ही राङ्क्षफ्टग के लिए चुने
राफ्टिंग से पहले यह पता कर लें कि जो आपका गाइड प्रशिक्षित और मान्यता प्राप्त हो
राफ्टिंग के लिए प्रमाणिक लाइफ जैकेट और हेलमेट को ही प्रयोग में लाएं
राफ्टिंग में पैडिलिंग का विशेष महत्व है, इसलिए गाइड के निर्देशों का पालन करें
राफ्टिंग के दौरान अपनी लाइफ जैकेट और हेलमेट को बिल्कुल भी ढीला न करें
पानी में गिरने पर घबराएं नहीं, बल्कि पीठ के बल लेट जाएं इससे आपका सिर पानी में नहीं डूबेगा
राफ्ट से पानी में उतरते समय राफ्ट की सेफ्टी रोप को पकड़े रखें, राफ्ट से ज्याद दूर न जाएं।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *