महायोगी गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यायल में 06 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत
यमकेश्वरः पिछले दो वर्ष बाद हुए छात्र संघ चुनाव में आज सभी महाविद्यालयों में मतदान और मतगणना जारी है, वहीं यमकेश्वर में महायोगी गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में सभी 06 सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और 06 निर्दलीय प्रत्याशियों का सीधा मुकाबला हुआ , जिसमें सभी सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है। अध्यक्ष पद पर प्रेरणा बडोला, ग्राम चाय दमराड़ा, उपाध्यक्ष पद पर साक्षी गिरी, ग्राम जिया दमराड़ा, कोषाध्यक्ष निकिता कुकरेती, ग्राम दमराड़ा महासचिव, पद पर सागर बिंजोला, ग्राम पंचुर, सचिव लक्ष्मी नेगी, ग्राम कस्याली और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमन ग्राम रणचूला विजयी रहे।