यमकेश्वर क्षेत्र पंचायत की बैठक में स्थानीय मुद्दे रहे हावी, लोक निर्माण , पंचायत राज, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग की प्रणाली पर उठे सवाल

यमकेश्वर क्षेत्र पंचायत की बैठक में स्थानीय मुद्दे रहे हावी, लोक निर्माण , पंचायत राज, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग की  प्रणाली पर उठे सवाल
Spread the love

यमकेश्वरः यमकेश्वर क्षेत्र पंचायत बैठक लगभग दो साल बाद हुई जिसमें जनप्रतिनिधियों ने विभिन्नु मुद्दो पर अपनी बात रखी, क्षेत्र पंचायत बैठक में लोक निर्माण विभाग पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, की कार्य प्रणाली पर जनप्रतिनियों ने असंतोष व्यक्त किया।

यमकेश्वर ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख आशा भट्ट की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत मनरेगा कार्यो से जुडे कार्यो पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि समय पर धनराशि आहरित नहीं होने के से कार्यों को करवाने में अनावश्यक विलम्ब होता है, साथ ही मनरेगा कर्मियों को समय पर भुगतान नहीं होता है। वृ़द्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि पर आय प्रमाण पत्र की आय बढाने की मॉग उठायी गयी। वहीं दूसरी ओर राशन कार्ड का मुद्दा भी उठाया गया, जिसमें पात्र अपात्र के मानक से लेकर इण्टरनेट की सुविधा आदि समस्या उठाये गये। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा के सुदेश भट्ट ने 15 वें वित में आबंटित धनराशि की सही ढंग से आबंटन नहीं किये जाने का आरोप लगाया। वही उन्होनें जनप्रतिनिधियों को ठेकेदार बनाने  पर विरोध दर्ज किया। शिक्षा व्यवस्था की लचर प्रणाली और स्कूलों में बायोमैट्रिक उपस्थिति लगाने की मॉग रखी।  आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाला सफाई का बजट को पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से दिये जाने की मॉग रखी गयी।

                  लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को अधूरी सड़कों के निर्माण, डामरीकरण के मुद्दे सदन में हावी रहे। वही बैठक में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि जिन जिन विभागों में जो योजनायें संचालित हो रही हैं उनकी जानकारी ग्रामीणों तक पहुॅचायी जाय तथा उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करें। जिलाधिकारी द्वारा लोकनिर्माण विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत विभाग के अधिकारियों को सभी समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिये गये। वहीं विधायक रेनू बिष्ट ने समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

                          बैठक में ज्येठ प्रमुख दिनेश भट्ट, कनिष्ठ प्रमुख विजयपाल सिंह उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ प्रवीण कुमार, पीडी संजय कुमार, तहसीलदार, मनजीत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, केएस कोहली, समाज कल्याण अधिकारी धनजय लिंगवाल, खण्डविकास अधिकारी, दृष्टि आनन्द अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लैंसडौन, आलोक जैन, खण्ड विकास अधिकार रमेश तोमर उरेड़ा अधिकारी शिव सिंह मेहरा, जिला ंपंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *