पीजी कॉलेज नई टिहरी और राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में 24 दिसंबर को होगा छात्र संघ चुनाव
नई टिहरी। पीजी कॉलेज नई टिहरी तथा राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में आगामी 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव संपन्न होंगे। दोनों महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी की है। नई टिहरी कॉलेज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. दीपेंन्द्र तोपवाल तथा नरेन्द्रनगर महाविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.हिमांशु जोशी ने बताया कि ने छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बताया लिंगदोह सिफारिशों के मुताबिक छात्रसंघ चुनाव हेतु महाविद्यालय परिसर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
बताया 19 दिसंबर को नामांकन प्रपत्रों की बिक्री, 20 को नामांकन प्रपत्रों का दाखिला, 21 को नाम वापसी, नामांकन पत्रों की जांच तथा वैध प्रतियाशियों के नामों की अंतिम सूची जारी की जाऐगी। इसके साथ 24 दिसंबर को मतदान, मतगणना,चुनाव परिणामों की घोषणा और शपथ ग्रहण करवाया जाऐगा। मुख्य चुनाव अधिकारियों ने बताया कि छात्र संघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार संपन्न करवाये जाऐंगे, जिसके लिये कॉलेज प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही है।