उत्तरकाशी: नेलांग घाटी में पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से हुई सैनिक की मौत, एक अधिकारी हुआ घायल

उत्तरकाशी: नेलांग घाटी में पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से हुई सैनिक की मौत, एक अधिकारी हुआ घायल
Spread the love

उत्तरकाशी।  भारत-चीन सीमा पर नेलांग घाटी में पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से एक सैनिक की मौत हो गई। एक सैन्य अधिकारी के घायल होने की भी सूचना है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने एक सैनिक की मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर भैरोघाटी से तीन किलोमीटर आगे भूस्खलन की चपेट में आने से सैनिक की मौत हुई है।

जवान जम्मू कश्मीर का रहने वाला था। घटना में एक सैन्य अधिकारी भी चोटिल हुए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि सैनिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। पुलिस का शव वाहन हर्षिल भेजा गया है। बता दें, भारी बारिश से हुए भूस्खलन और मलबा आने के कारण उत्तराखंड की 166 और हिमाचल प्रदेश की 36 सड़कें ठप हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को कुल 72 मार्ग अवरुद्ध रहे, जबकि 157 मार्ग एक दिन पहले से अवरुद्ध थे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *