नौडखाल-नांद-सिंगटाली मोटर मार्ग के ठप्प पड़े निर्माण कार्य की शुरू होने की जगी उम्मीद

नौडखाल-नांद-सिंगटाली मोटर मार्ग के ठप्प पड़े निर्माण कार्य की शुरू होने की जगी उम्मीद
Spread the love

यमकेश्वर। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग लैंसडौन के अधिशासी अभियंता पी.एस.बिष्ट ने अपनी टीम के साथ  नौडखाल- नांद-सिंगटाली मोटर मार्ग , पट्टी तल्ला ढांगू-यमकेश्वर के झैड़ गांव से 300 मीटर की दुरी पर ठप्प पड़े हुए मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का मौकाये मुआयना कर सड़क निर्माण के दौरान ग्राम झैड़ की पूरी तरह से ध्वस्त हो रखी पेयजल पाइप लाइन को तुरंत ठीक करने निर्देश दिए।  सड़क निर्माण के दौरान ग्राम झैड़ की ध्वस्त हो रखी पेयजल पाइप लाइन के कारण पिछले एक साल से झैड़ गांव पट्टी तल्ला ढांगू में पीने के पानी का अभाव बना हुआ है।

जिसके लिए झैड़ ग्रामवासियों ने 27 जुलाई को लैंसडौन जाकर प्रांतीय खंड लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह बिष्ट से मिलकर पानी व सड़क के ठप्प पड़े निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए गुहार लगाई थी। जिसके फलस्वरूप अधिशासी अभियंता ने अपनी  टीम के साथ कार्य स्थल का निरिक्षण किया । अधिशासी अभियंता ने साथ ही जगह-जगह से टूटी हुई निर्माणाधीन सड़क को भी ठीक करने व निर्माण कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए। टीम में लोनिवि के सहायक अभियंता आलोक कुमार जैन, कनिष्ठ अभियंता विपिन्न धूलिया , ठेकेदार देवरानी शामिल थे।

ग्राम झैड़ की ओर से इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
खासकर पवन कुमार मैठाणी, वीरेन्द्र प्रसाद मैठाणी , राजेन्द्र प्रसाद मैठाणी, देवेन्द्र प्रसाद मैठाणी, गिरीश चन्द्र मैठाणी , मातृ शक्ति उमा मैठाणी , विमला मैठाणी, पुष्पा देवी मैठाणी, खोली देवी मैठाणी, ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी, गिंदन लाल मैठाणी, कमलेश्वर मैठाणी, रमाकांत मैठाणी, मनीष मैठाणी, सिद्धार्थ, मैठाणी, आशुतोष मैठाणी, सुमित, योगेश, मुकेश, सनोज मैठाणी, आदि ने उपस्थित रहकर कूला से लेकर झैड़ गांव के पानी के बंधे तक सड़क का निरीक्षण करवाया। इस सड़क का निर्माण कार्य सन् 2011 से चल रहा है, जिसको ग्राम नांद, खैड़ा, कूला, झैड़, छोटे झैड़ से होते हुए ढांगू गढ तक पहुंचना है। लेकिन अभी तक ढांगू गढ तो रहा दूर की बात यह झैड़ गांव तक भी नहीं पहुंच पाई।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *