अखिल हिन्दू वाहिनी उत्तराखंड द्वारा नव संवत्सर के उपलक्ष्य में यमकेश्वर के ग्राम सभा जुलेड़ी मे पाँच कुंडी हवन का आयोजन

अखिल हिन्दू वाहिनी उत्तराखंड द्वारा नव संवत्सर के उपलक्ष्य में यमकेश्वर के ग्राम सभा जुलेड़ी मे पाँच कुंडी हवन का आयोजन
Spread the love

यमकेश्वर: अखिल हिन्दू वाहिनी उत्तराखंड द्वारा हिन्दू नववर्ष,चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रमी संवत् २०७९ बड़े धूमधाम से यमकेश्वर के नीलकंठ के समीप ग्राम सभा जुलेड़ी मे बड़े धूमधाम से मनाया गया।

अखिल हिन्दू वाहिनी के अलग अलग जनपदों से धर्मरक्षको ने आकर प्रतिभाग किया जिसम अखिल हिन्दू वाहिनी गायत्री परिवार शान्ति कुंज के सहयोग से पांच कुण्डी हवन यज्ञ संगठन की रीती नीति के हिसाब से प्रदेश अध्यक्ष अनिल नेगी जी और सह सयोजक हरदीप कैंतुरा के नेतृत्व में किया गया , जिससे आज के मुख्य अतिथि संगठन के संरक्षक और उत्तराखंड की शान हिंदुत्व की जान स्वामी दर्शन भारती और यमकेश्वर की नवनिर्वाचित विद्यायक रेनू बिष्ट थी और अतिथी यमकेश्वर ब्लॉक प्रमुख दिनेश भट्ट थे।

हवन यज्ञ समाप्त होने के बाद सभी अतिथियों का भगवा शाल और संगठन के स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया उसके बाद सभी स्वामी और विद्यायक के द्वारा विभिन्न गांवों से आये कीर्तन मंडलीयो को संगठन का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया तथा संगठन के कुछ नए सदस्यों को संगठन की सदस्यता ली जिनको भगवा गमछा देकर संगठन में स्वागत किया गया।
स्वामी दर्शन भारती और विद्यायक ने संगठन को संबोधित कर अपना आशीर्वाद दिया और सभी छेत्र वासियों ने स्वामी दर्शन भारती के साथ संकल्प लिया कि अपने प्रदेश की बहन बेटियों की रक्षा के लिए हमेशा राजनीतिक से हट कर एक मंच में खड़े रहेंगे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *