यमकेश्वर के ढोसन गाँव में दो व्यक्तियों पर बाघ ने हमला कर किया जख़्मी, दोनों एम्स ऋषिकेश में भर्ती
यमकेश्वर : आज दिन में ढोसन गाँव निवासी धाम सिँह पयाल और विनोद पयाल दोनों हीं गाँव के नजदीक पाटी गदेरे तोक में मवेशी चुगाने गये थे, उन पर बाघ ने हमला कर जख्मी कर दिया हैं, दोनों के हाथ और सर पर हमला कर जख़्मी कर दिया हैं, पंजो के गहरे निशान लगे हैं, दोनों क़ो एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया हैं।
धाम सिँह पयाल लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं, उनके बेटे अरविंद पयाल ने बताया की उनके पिताजी और गाँव के हीं अन्य व्यक्ति विनोद पयाल गाँव के हीं तोक पाटी गदेरे में मवेशी चुगाने गये थे, वंहा पर पहले बाघ ने विनोद पयाल पर हमला किया, फिर उसके बाद उनके पिताजी धाम सिँह पयाल पर हमला कर दिया, काफ़ी देर तक खुद क़ो बचाने के लिए वह संघर्ष करते रहे, जिसमें उनके हाथ चोट आयी हैं और सर पर भी घाव हो रखे हैं। उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया हैं वंहा उनका इलाज चल रहा है।